Published On : Mon, Jul 5th, 2021

विधायक कृष्णा खोपडे के विकास निधी से मौजा-भरतवाडा, तलमले ले आउट में 1 करोड के विकासकार्य शुरू

Advertisement

नागपूर : मौजा – भरतवाडा, तलमले ले आउट में विधायक कृष्णा खोपडे के हस्ते 1 करोड के विकासकार्यो का भूमिपूजन कर काम शुरू किया गया I नगरसेविका मनिषा अतकरे के विशेष प्रयासो से यहा पर खडीकरण तथा डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया

पिछले अनेक वर्षो से यहा के नागरिक गड्डे भरे रास्ते पर चलने के लिए मजबूर थे .नागरिको ने इस समस्या के बारे में नगरसेविका मनिषा अतकरे को अवगत कराया. अतकरे ने विधायक कृष्णा खोपडे से निधी उपलब्ध कराने हेतू निवेदन दिया . जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विधायक कृष्णा खोपडे ने अपने स्थानिक विकास निधी से 1 करोड निधी उपलब्ध कराई . फलस्वरूप आज इस विकासकार्य का भूमिपूजन कर कार्य शुरू किया गया .जिससे परिसर के नागरिको ने राहत की सांस ली तथा विधायक कृष्णा खोपडे एवं नगरसेविका मनिषा अतकरे का आभार मानकर कृतज्ञता जाहीर की .

Gold Rate
20 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,900 /-
Silver/Kg ₹ 2,03,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर प्रमोद पेंडके, संजय अवचट, नगरसेवक राजकुमार सेलोकर, शैलेश शाहु, चक्रधर अतकरे, सौ वर्षा चानोरे, सुबोध मानवतकर, नंदलालजी बिसेन, विवेक ठवकर, राजेन्द्र राजपूत, सौ.प्रतिभा उचीबगले, राजेश ठाकरे, सुशील ठाकरे, राजकुमार काटेकर, तुषार राउत, सागर भिवगड़े, शंकर शुक्ला, गोलू बांनगाड़े, विट्ठल बावनकुले, जीतु हरोडे, पुरषोत्तम कोल्हे, मुन्ना गौतम, कमलेश ठाकरे, रितेश ठाकरे, गंगाधर कुकवास, भुवन वर्मा, अमूल ठाकरे, बरडेजी, ढोलेजी, हरिश्चंद्र बोंडे, गोपाल समर्थ, उषा रहांगडाले, दुर्गा वर्मा, कोकिला राउत, रेखापतले, मैना वंजारी,कुसूम पटेश्वरी,खोमिन चिंगर, कांति रात्रे, संतोषी वर्मा, पिंकी पाटेश्वरी, ओमकला भगत, त्रिवेणी गौतम, प्रामिला पटले, कविता लीन्हारे, संध्या तिवारी, सुलोचना जंघेल, उमा विश्वकर्मा, ललिता विश्वकर्मा, मुन्नी साहू, ज्योति वैद्य, रेखा ढोले, रीता ठाकुर, रीना साहू, ललिता श्रीवास, प्रेमलता चौरागड़े, रेशम यादव, पुष्पा यादव, चन्द्रकला भोस्कर, कीर्ति साहू, हस्तकला परिहार, उषा आगरे, छबुबाई ठोंबरे, लांजेवार काकू और बस्ती के अनेक नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे I

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement