Published On : Fri, May 22nd, 2015

देवधाबा के पीड़ितों से मिले मुख्यमंत्री

CM Fadanvis3
देवधाबा (बुलढाणा)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरूवार 21 मई दोपहर 4.30 बजे देवधाबा के आत्महत्या करने वाले तीन किसानों के परिवार से मिले. अब तक सरकार ने क्या मदद की. इसकी जानकारी ली गई. सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है, ऐसा आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया.

मुख्यमंत्री देवधाबा के जलशिवार युक्त अभियान के कार्य के निरिक्षण दौरे पर थे. इस दौरान मुख्यमंत्री मृतक किसान रविंद्र प्रह्लाद सुरंगे, शेनु वाघ और शिवाजी पांडुरंग जगताप के पीड़ित परिवार के  विमलबाई पांडुरंग वाघ, पुष्पबाई प्रह्लाद सुरंगे और माता सुनिताबाई पांडुरंग जगताप से पांडुरंग वाघ के घर में मिले. मुख्यमंत्री ने पीड़ित सभी परिवारों को दिलासा दिया.

इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत मलकापुर के वि. चैनसुख संचेती, बुलढाणा के पूर्व विधायक विजयराज शिंदे, भाजपा की श्वेता महाले, जिलाधिकारी किरण कुरुंदकर, उपविभागीय अधिकारी दिनेशचंद्र वानखेडे, मलकापुर के तहसीलदार, देवधाबा सरपंच निताताई नारखेडे समेत विविध विभाग के अधिकारी और अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.
CM Fadanvis
CM Fadanvis1

Gold Rate
13 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,15,400/-
Silver/Kg ₹ 1,80,700/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement