Published On : Sat, Aug 17th, 2019

वंचित आघाड़ी ने बाढ़ग्रस्तों के लिए सामग्री भेजी

Advertisement

नागपुर : भारीप बहुजन महासंघ और वंचित बहुजन आघाडी नागपुर शहर और ग्रामीण की तरफ से सातारा,कोल्हापुर आदि जिलों में जिन लोगो का बाढ़ से जीवन अस्तव्यस्त हुआ है, ऐसे बाढग्रस्त लोगों के मदद के लिये जीवनाश्यक वस्तु शहर से संकलन की गई. जिनमें गेंहू,आटा,शक्कर ,तेल,कपड़े,ब्लैंकेट, साबुन,और बच्चो के लिये अध्ययन की वस्तुएं का समावेश हैं.

उक्त संकलित वस्तुओं का ट्रक भरकर सांगली के लिये प्रदेश महासचिव सागर डबरासे ने रवाना किया।

इस अवसर पर सागर डबरासे रवि शेंडे,नितेश जंगले,आनंद चौरे,राजू जंगले,धर्मपाल वंजारी,विशाल गोंडाने,मिलिंद मेश्राम,भाऊराव सोंनपीमपले,अजय सहारे,अतुल शेंडे,देवेंद्र मेश्राम,संदीप गनवीर,लता मैस्कर, राजू मेश्राम,अंकुश मोहिले,गंगाधर पाटिल,सुनीता बोरकर,निशांत पाटिल,गोवर्धन भेले,पुर्णिमा राउत,साधना नितनवरे, चित्रा पाटिल,उषा इंगले, सूरज वानखड़े,श्वेता सुखदेवे,ज्योति भांगे, भारत लांडगे मौजूद थे।