Published On : Fri, Nov 7th, 2014

यवतमाल : दंत टेक्रिशिअन फेदुजवार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Advertisement


व.ना.शा. मेडिकल कॉलेज में कार्रवाई

यवतमाल। स्थानीय वसंतराव नाईक शासकीय मेडिकल कॉलेज के दंत टेक्रिशिअन संजय फेदुजवार (44) को प्राकृतिक दात बनाकर देने के लिए 1 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. आरोपी ने मरीज से यह राशि मांगी थी. अन्यथा दात नहीं बनाकर देने की धमकी दी थी. जिसके चलते इस दंत टेक्रिशिअन की शिकायत पीडि़त ने रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरों के यवतमाल से की थी. जिसके चलते यह जाल बिछाया गया. आज मेडिकल कॉलेज में यह राशि लेते हुए उसे दबोच लिया गया.   शिकायतकर्ता से इस काम के लिए 1 हजार रुपए की मांग की थी. वह राशि आज देने की बात तय हुई थी. इस बीच शिकायतकर्ता ने रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरों के स्थानीय कार्यालय से शिकायत की, जिसके बाद जाल बिछाया गया और आज यह राशि मेडिकल कॉलेज में दंत तंत्रज्ञ के रूम में देते समय पकड़ा गया. आरोपी दंत तंत्रज्ञ के रूप में यहा तैनात है. पकड़ी गई राशि जब्त की गई है. यह कार्रवाई डीवार्ईएसपी सतीश देशमुख, पीआई नीतिन लेव्हरकर, नंदकुमार जामकर, अरुण गिरी, प्रकाश शेंडे, गजानन राठोड़, शैलेष ढोणे, अमित जोशी, अनिल राजकुमार, विशाल धलवार, अमोल महल्ले, निलेश पखाले, सुधाकर मेश्राम, भारत चिरड़े, किरण खेड़कर, नरेंद्र इंगोले आदि ने की है.

Representational Pic

Representational Pic