Published On : Sat, Jul 3rd, 2021

नागपूर-अमरावती महामार्ग पर स्पीड ब्रेकर पुनः लगाने की मांग

Advertisement

– हायवे प्राधिकरण ब्रेकर कब लगाएंगे ? वाहनधारक चिंता मे!

वाडी : नागपूर -अमरावती व अमरावती -नागपूर महामार्ग का यातायात वाडी-दत्तवाडी क्षेत्र मे दिन-रात गती से संचलित होता है.ट्रान्सपोर्ट , गोडाऊन ,व्यवसाय से के साथ क्षेत्र का स्थानिक दुपाहिया,चार पाहिया वाहन भी भारी संख्या मे इस मार्ग से संचलित होता है.दत्तवाडी परिसर मे डिफेन्स प्रवेशद्वार के समक्ष दोनो ओर आने जाणे हेतू नागरिको की आवाजाही देखते हुई महामार्ग प्राधिकरण द्वारा दोनो दिशा मे मार्ग पर गतिरोधक लगाये गये है.

इस से दोनो ओर का हाय वे से आने जाणे वाला ट्राफिक इन गतिरोधक पर गती धीमी करणे से डिफेन्स-दत्तवाडी की ओर आने -जाणे वाले शांती व सुरक्षित रूप से रास्ता पार कर सकते थे.इसी प्रकार की सुविधा वाडी पुलीस स्टेशन के समक्ष भी है.परंतु गत 2 माह पूर्वी महामार्ग प्राधिकरण द्वारा इस महामार्ग की कुछ दुरुस्ती की गई.इस कार्य दरम्यान नागपूर दिशा की ओर के पुलीस स्टेशन के सामने व दत्तवाडी शुभम मंगल कार्यालय समक्ष के मार्ग के गतिरोधक पर विभाग ने ध्यान नही देने से ये दोनो गतिरोधक नष्ट हो गये.

अब ये गतिरोधक गायब होणे से नागपूर दिशा की ओर जाणे वाला सभी प्रकार ट्राफिक बिना रुके तेज गती से संचलित हो रहा है.जीससे डिफेन्स -दत्तवाडी मार्ग क्रॉस करणे वाले नागरिक व वाहन धारक भारी दिक्कतो का सामना कर रहे है.यही हाल पुलीस स्टेशन व बाजू के वसाहत मे आने-जाणे वाले नागरिक व वाहन चालको हो रहा है.

जब से स्पीड ब्रेकर गायब हो गये है,तब से छोटी दुर्घटनाओ का नियमित रूप से वाहन चालको को सामना करना पड ने से नागरिक व वाहन चालको मे चिंता का वातावरण निर्माण हुवा है.इसी स्थिती को देखत हुई चिंताग्रस्त नागरिकोने तत्परता से यह दोनो स्पीड ब्रेकर पुनः लगाने की मांग की है.
इस संदर्भ मे वाडी पुलीस स्टेशन के वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक प्रदीप सूर्यवंशी से सम्पर्क करणे पर उनहोणे स्थिती को सही मानते हुई ,यह दोनो गतिरोधक पुनः लगाने हेतू हाय वे प्राधिकरण को सूचना देकर तत्परता से यह कार्य करणे का अनुरोध किया है.