Published On : Thu, Apr 9th, 2015

मौदा : अरोली का दिपक दिखेगा “ओली माती” फिल्म में

Advertisement

Deepak Umap
मौदा (नागपुर)। मौदा तालुका के अरोली गांव के दादाराव उमप का बेटा दिपक उमप को पहली बार मराठी फिल्म में मौका मिला है. गरीब परिवार में जन्में दिपक के पिता बचपन में गुजर गए. उसका पालन उसके भैया-भाभी ने किया. माँ मेहनत करके पेट भर रही थी कि ऐसे में किशोरी शहाणे विज एक्टिंग वर्कशॉप नागपुर आया. एक होटल में काम करनेवाले दिपक की जिज्ञासा बढ़ी पर उसके पास पैसे नही थे. किशोरी शहाणे विज को विनंती करके उसने एक्टिंग वर्कशॉप पूर्ण किया. उसके बाद  “ओली माती, तारुण्याच्या उंबरठ्यावर” इस फिल्म के ऑडिशन में दीपक का चयन हुआ. दिपक की शिक्षा 12 वी तक हुई है. इस फिल्म में दिपक ने एक बॉक्सर का रोल अदा किया है. उसके इस रोल के लिए सभी ने उसकी प्रशंसा की. स्वप्निल आर्ट एंटरटेंटमेंट की इस फिल्म का दिग्दर्शन नरेंद्र गायकवाड़ ने किया है.