Published On : Mon, Sep 29th, 2014

तिवसा : कर्जबाजारी महाराष्ट्र सरकार को करना है तड़ीपार


भाजपा की सभा में कहा नितीन गडकरी ने

Nitin Gadkari
तिवसा (अमरावती)। 
ग्रामीण भाग आज भी विकास से कोसों दूर हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस सरकार पर आज करीब 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है. ऐसी कर्जबाजारी महाराष्ट्र सरकार को अब तड़ीपार करने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने तिवसा में आयोजित एक आम सभा में यह विचार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता दिलाने का आवाहन किया. भारतीय जनता पार्टी व मित्र दलों की तिवसा की उम्मीदवार निवेदिता चौधरी (दिघडे) के प्रचारार्थ देवराव दादा हाईस्कूल में आयोजित सभा में श्री गडकरी बोल रहे थे.

इस अवसर पर मंच पर विधायक प्रवीण पोटे, विधायक रणजीत पाटिल, भाजपा की उम्मीदवार निवेदिता चौधरी, पूर्व विधायक अरुण अडसड, किरण पातुरकर, दिनेश शर्मा (लखनऊ), डॉ. राजीव जामठे, नंदू गंधे, अतुल रामपुरे, भीमराय कुलकर्णी आदि उपस्थित थे. नितीन गडकरी की मौजूदगी में डॉ. राजीव जामठे ने भाजपा में प्रवेश किया. सभा में भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. निवेदिता चौधरी ने प्रास्ताविक भाषण किया.

Nitin Gadkari in meet

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement