मोरझाडी आत्महत्या मामला
अकोला। उरल पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम मोरझाडी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने विष प्राशन किया था . गंभीर अवस्था में पांचो को अकोला निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनमें से चार वेंटीलेटर पर थे. आज उनमें से दोन को निजी अस्पताल से सर्वोेपचार अस्पताल में खर्च वहन न हो पाने के कारण भर्ती कराया गया. जहां अनिल बाबाराव मोरखडे की सायंकाल मौत हो गई. जिससे इस मामले में मृतकों की संख्या दो हो गई है.
इसके पूर्व परिवार की प्रमुख महिला रेखाबाई मोरखडे की मौत हो गई थी . जबकि अन्य दोन सदस्यों का इलाज आज भी निजी अस्पताल में चल रहा है . गुरूवार को गांव के 55 वर्षीय अनिल बाबाराव मोरखेड के परिवार के पांचों सदस्यों ने जहर गटककर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसमें 50 वर्षीय रेखाबाई अनिल मोरखडे, 20 वर्षीय धीरज मोरखडे, 16 वर्षीय आधार अनिल मोरखडे एवं 15 वर्षीय प्रीति मोरखडे का समावेश था. जिसमें से पिछले शुक्रवार को रेखा मोरखडे की मौत हो गई थी. गरीब किसान परिवार के सदस्यों के इलाज का खर्च अधिक हो जाने के कारण आज दोपहर बाद पिता अनिल व बेटे धीरज को निजी अस्पताल से सर्वोेपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि आधार एवं प्रीति मोरखडे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है . सर्वोेपचार में ले जाने के बाद मोरखडे परिवार के मुखिया अनिल मोरखडे की मौत हो गई . पुलिस इस इंतजार में है कि इलाज करवा रहे सदस्यों में से कोई सदस्य बोलने की स्थिती में आए जिससे वे घटनाक्रम एवं मामले की जानकारी ले सकें. लेकिन आज पिता अनिल की मौत हो जाने के कारण मोरखडे परिवार के रिश्तेदार सकते में हैं.
Representational Pic