Published On : Wed, Feb 1st, 2017

वाकी के पास मिला मृत अवस्था में मिला मगरमच्छ

Advertisement
Dead Crocodile found in waki

File Pic


नागपुर
: खापा रेंज के जंगल से होकर जानेवाली नहर में बुधवार को एक मृत मगरमच्छ का शव मिला। सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 5 फीट लंबे इस मगरमच्छ के मुंह से खून निकलता देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग के रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना भी दी थी। लेकिन समय पर मदद ना पहुंचने से उसकी मौत होने का आरोप स्थानीय नागरिक लगा रहे हैं। सेमिनरी हिल्स स्थित वन विभाग की रेस्क्यू टीम घटना स्थल जब तक पहुंची तब तक मगरमच्छ की मौत हो चुकी थी। मगरमच्छ के शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए वेटरीनरी अस्पताल में शव विच्छेदन के िलए लाया गया। शव के सभी अंग सलामत होने से उसके शिकार किए जाने की आशंका से इंकार किया जा रहा है।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement