Published On : Thu, Apr 9th, 2020

दपुम रेल्वे स्काउट और गाइड मोतीबाग ग्रुप ने ३५० लोगों को कराया भोजन

Advertisement

कॉलोनी के युवाओं का उपक्रम*

नागपुर: देश पर आए कोरोना वायरस के संकट से परेशान व लॉक डाउन की वजह से गरीब परिवारों के भोजन की समस्या को समझते हुए दपुम रेल्वे स्काउट व गाइड मोतीबाग ग्रुप के युवाओं ने ३५० लोगों को भोजन कराया। आज दिनांक 09 अप्रैल को दपुम रेल्वे स्काउट और गाइड मोतीबाग ग्रुप ने 250 परिवारों को भोजन कराया गया एवं 100 पैकेट बनाकर आवश्यक जिम्मेदारी पर तैनात हमारे सैनिकों व गरीब मजदूरों तक यह पैकेट पहुचाएं। इस पुनीत कार्य में सभी का सहयोग मिल रहा है।

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर sr DMM ,SECRly आलोक कुमार जो कि डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर स्काउट व गाइड भी है प्रमुखता से उपस्थित थे। उन्होंने सभी से सरकार द्वारा समय समय पर जारी कोरोना संबंधित दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी व सोशल डिस्टनसिंग व मास्क पहनने के लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

जिससे कि सभी के सहयोग से कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में हम जीत हासिल कर सके।इस अवसर दपुम रेल्वे के स्काउट व गाइड के रमेश पटनायक, STC(स्काउट)जी एन पटनायक, विजय चौरसिया, सुबोध खांडेकर, शशिकांत राउत, मनीष बनकर, पांडेय, साबले, प्रदीप मलकाम , शंकर बिबार और यश रामटेके व गाइड आरती मुदलियार, कृतिका व मोहिनी तिवारी, कॉलोनी के प्रकाश राव (गुंडुराव), जी. शेशू बाबू, एम. एस. एन. राव, मर्फी हेरडे, रामू नायडू, दीपांकर पाल, राकेश, रमेश, सेशू रेड्डी, राजेश रामटेके, दुष्यंत गजभिए, डॉ प्रवीण डबली, पी. सत्याराव, वीरेंद्र झा, सहित अनेक कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement