Published On : Mon, Oct 25th, 2021

साइबर अपराधी ने लगाया 1.06 लाख का चूना

Advertisement

– कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर पूछा था ओटीपी

नागपुर: क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर एक साइबर अपराधी ने एक शख्स से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की। इस मामले में पुलिस ने समीर प्रकाश कडवे (39) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। पीड़ित व्यक्ति कडू नगर परिसर का निवासी है। 15 अक्टूबर की दोपहर को एक अज्ञात आरोपी ने समीर से उसके मोबाइल पर संपर्क किया। उसने कहा कि वह क्रेडिट कार्ड विभाग से बात कर रहा है।

कार्ड वेरीफिकेशन करने के नाम पर उसने समीर का खाता नंबर और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी हासिल की। उसने समीर के मोबाइल पर ओटीपी और वेरिफिकेशन कोड भिजवाया।

जैसे ही समीर ने उसे ओटीपी बताया, उसके क्रेडिट कार्ड से 1,06,404 रुपए ऑनलाइन निकाल लिए गए। समीर ने घटना की सूचना बैंक और पुलिस को दी। हुडकेश्वर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।