Published On : Mon, Oct 25th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

सेंट्रल बैंक कन्हान में मेगा क्रेडिट एक्सपो कार्यक्रम संपन्न

Advertisement

कन्हान: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कन्हान शाखा ने बैंक के माध्यम से कम ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करने के लिए एक मेगा क्रेडिट एक्सपो कार्यक्रम का आयोजन किया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कन्हान शाखा द्वारा शनिवार सुबह 11.30 बजे वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड गोंडेगाव उपक्षेत्रिय प्रबंधक वरूणकुमार त्रिवेदी, सेंट्रल बॅंक प्रबंधक क्षेत्रिय कार्यालय नागपुर अनिल अटलुरी, युवा उद्योजक सिध्दार्थ कांबले, ग्रामिण पत्रकार संघ नागपुर जिला उपाध्यक्ष मोतीराम रहाटे, पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष शरद डोणेकर, कन्हान नगराध्यक्षा करूणा आष्टणकर आदि मान्यवरों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कन्हान शाखा प्रबंधक यशोधरा घरडे ने प्रास्ताविक भाषण दिया और सेंट्रल बॅंक द्वारा मेगा क्रेडिट एक्सपो योजना के अंतर्गत सबसे कम वार्षिक ब्याज दर में बेरोज़गार युवक, युवतियों और नागरिकों को खुद के परिवार की उन्नति के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु योग्य मार्गदर्शन किया और वाहन कर्ज, शिक्षण कर्ज, एमएसएमई कर्ज़, खेती कर्ज के साथ-साथ सरकारी योजना का लाभ लेने का आवाहन किया। इस अवसर पर वरूण कुमार त्रिवेदी ने सेंट्रल बॅंक के कहा कि बैंक के ब्याज दर बहुत कम होने के कारण मज़दूरों को भी व्यक्तिगत और अन्य कार्यों हेतु क़र्ज़ देने के लिए वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड गोंडेगाव के मज़दूर भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं, इस आशय के विचार व्यक्त किए।

Gold Rate
19 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,98,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कन्हान शाखा के सेवा कार्यों की सराहना की और बेहतर सेवा के लिए कर्मचारियों को बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक यशोधरा घरडे ने किया और राजश्री वाघ मारे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दर्शना बोरकर, ग्रामिण पत्रकार संघ कन्हान के अध्यक्ष रमेश गोलघाटे, सचिव सुनिल सरोदे, उपाध्यक्ष कमलसिंह यादव, रविंद्र दुपारे, ऋृषभ बावनकर, टाटा कंपनी के अनुराग श्रीवास्तव, पवन माने, सुनिल अंबागडे, मनोज शेंडे, बेबी वासनिक, अनिता चवरे, महिला बचत गटा च्या वर्षा तडस, सुनिता वानखेडे, मोना शेंडे, विठ्ठलराव बोरकर, ईश्वर पाटील, शिवशक्ती चहांदे, राजु पोटभरे, प्रविण माने, हफीज सिध्दीकी, पिंटु निंबालकर, एक नाथ वैद्य, चेतन वैद्य, अरविंद मोहकर, नाना नांदुरकर, मोनिश जयस्वाल, प्रज्वल कापसे और बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement