Published On : Mon, Sep 10th, 2018

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट फॉर्म में 15 सितम्बर तक विद्यार्थी कर सकते हैं सुधार

नागपुर: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) 2018 के लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन का लिंक सीटेट की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर एक्टिवेट कर दिया गया है. वे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने गलती से अधूरी या गलत सूचना दे दी है, वे अब उसे सही कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर के 92 शहरों में किया जाएगा. 60 फीसदी या इससे ज्यादा अंक लाने वाले कैंडिडेट्स को टीईटी पास माना जाएगा.

एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट्स को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में क्वॉलिफाइंग मार्क्स में 5 फीसदी अंकों की छूट दी जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हुई थी और पात्रता के मापदंड में भी बदलाव हुए थे. एक हालिया नोटिफिकेशन में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन ने पात्रता की शर्त में भी बदलाव किया है.

Advertisement

जो कैंडिडेट्स बीएड पास कर चुके हैं और पहले ही दूसरे पेपर के लिए आवेदन एवं भुगतान कर चुके हैं वे अब दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले पेपर के लिए अभी भी करेक्शन पीरियड में आवेदन किया जा सकता है. करेक्शन पीरियड को बढ़ाकर 15 सितंबर तक कर दिया गया है .

सीबीएसई सीटेट करेक्शन पीरियड 6 सितंबर, 2018 शुरू हो गई है .

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement