Published On : Tue, Dec 19th, 2017

किसानों को आर्थिक मदद देने की मांग को लेकर विधान परिषद में हंगामा

Advertisement

Vidhan Bhavan
नागपुर: महाराष्ट्र विधानमंडल के शित सत्र मैं आज विधान परिषद में विपक्ष ने किसानों को आर्थिक मदद देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने सदन का बहिष्कार भी किया, विपक्ष ने सदन में मांग रखी कि किसानों की फसलों को कीड़ों से नुकसान पहुंचाया है। जिस वजह से किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है, इसलिए सरकार प्रभावित किसानों को आर्थिक मदद दें इस विषय को लेकर विपक्ष ने विधान परिषद में हंगामा खड़ा कर दिया एवं विधान परिषद का बहिष्कार कर दिया।

विधान परिषद के विपक्ष नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि किसानों की फसलों को कीड़ों ने काफी नुकसान पहुंचाया है। उनकी फसलों पर कीड़ों के नुकसान पहुंचा देने की वजह से उनकी हालत काफी दयनिय हो गई है, किसान कर्ज बाजारी से जूझ रहा है। फसल तैयार होने पर थी, लेकिन उन की फसल कीडो द्वारा नुकसान पहुंचा देने की वजह से पूरी फसल चौपट हो गई है और सरकार उन्हें मुआवजा देने को तैयार नहीं इस बात को लेकर विधान परिषद का बहिष्कार किया गया है। जब तक सरकार मुआवजे की घोषणा नहीं करेगी तब तक सभा में किसानों की मांग इसी तरह विपक्ष रखता रहेगा।