Published On : Mon, Oct 8th, 2018

क्रिकेट व बुगी- वुगी स्पर्धा ने किया रोमांचित

Advertisement

नागपुर: श्री अग्रसेन मंडल के तत्वावधान में अग्रकुल के आराध्य देव महान राजा श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समाज में खेलों व संस्कृति के प्रति आने वाली पीढ़ी को संस्कारित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज रविवार को बिशप काॅटन मैदान में रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें श्री अग्रसेन जयंती समिति, श्री अग्रसेन छात्रावास, भारतीय अग्रवाल एकता क्लब व अग्रवाल प्रीमियर लीग के बीच मुकाबला हुआ।

क्रिकेट मैच का उद्घाटन डा. नरेंद्र अग्रवाल, सीए स्वप्नील अग्रवाल, विजय लोहिया ने किया। मैच के संयोजक सीए संदीप अग्रवाल, शीतल जेजानी, प्रदीप जेजानी, पवन जालान, सौरभ अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, आशीष अग्रवाल थे। प्रथम मैच भारतीय अग्रवाल एकता क्लब-बीएईसी व अग्रवाल प्रीमियर लीग-एपीएल के बीच हुआ। जिसमें एपीएल ने बीएईसी को 65 रन का टारगेट दिया। एपीएल ने 3 रनों से यह मैच जीता। दूसरे मुकाबले में अग्रसेन जयंती समिति व श्री अग्रसेन छात्रावास के बीच मैच खेला गया। जिसमें श्री अग्रवाल छात्रावास की टीम विजयी हुई।

तीसरा मैच छात्रावास व एपीएल के बीच हुआ जिसमें एपीएल टीम ने विजय हासिल की। मैन आॅॅफ द सीरिज ऋषभ खेतान को चुना गया। बेस्ट बाॅलर अविनाश, बेस्ट बल्लेबाज प्रद्युम व बेस्ट फिल्डर संकल्प को चुना गया। पश्चात बुगी- वुगी स्पर्धा का आयोजन रविनगर स्थित श्री अग्रसेन भवन में किया गया। जिसमें बच्चों व बड़ों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद गोयनका, सीए अजय व रूपा अग्रवाल, सीए अमर व सिंपल अग्रवाल थे। कार्यक्रम के संयोजक पुरुषोत्तम लिलडिया, सुलेखा लिलडिया, प्रियांशी अग्रवाल, अन्नू पचेरीवाला, सुषमा गोयनका, पुष्पा अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल थे। एक से बढ़कर एक डांस करके सभी स्पर्धकों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी।

साथ ही कपल गेम जिसकी संयोजिका ममता चांदगोठिया, शिल्पा जिंदल, संध्या खेतान, कैरम प्रतियोगिता के संयोजक आशा पचेरीवाला, नमिता पोद्दार, सपना जैन, डिंपल अग्रवाल, फ्री डेंटल चेकअप कैंप की संयोजिका डा. सोनम अग्रवाल, वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के संयोजक अमित रामअवतार अग्रवाल, हर्ष रामअवतार अग्रवाल, ड्रायफ्रूट से गणेशजी सजाओ के संयोजक पूनम अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, ताजे फूलों से रंगोली बनाओ की संयोजिका पूनम तायल, भावना केडिया, डा. चेतना अग्रवाल, चाॅकलेट बुके बनाओ की संयोजिका पूर्णिमा अग्रवाल, रूचि अग्रवाल, मेधावी जैन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दो वर्गों में सब्जियां बनकर व फल बनकर आना था। इसकी संयोजिका विमला अग्रवाल, शीला कनोरिया, आशा चैधरी, यू ट्यूब वाद विवाद स्पर्धा की संयोजिका रजनी संधी, प्रीति संधी, सुमन अग्रवाल थे।

स्वागत मंत्री नम्रता लिलाड़िया ने बताया कि सोमवार 8 अक्तूबर को गांधीबाग के श्री अग्रसेन भवन में चटनी बनाओ स्पर्धा, मेरा रोल माॅडल, कौड़ी से गहने बनाओ, कान्हा का वनभोज, प्री वेडिंग शूट परिचर्चा, इसी दिन श्री शाम 7 बजे श्री वसंत राव देशपांडे हाॅल में लेखिका व निदेर्शिका मीना राजेंद्र सुरेखा की ‘मां- तेरे रूप अनेक’ नाटिका का मंचन होगा।

कार्यक्रम की सफलतार्थ श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अरूण झुनझुनवाला, आशीष खेमका, नीरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, विवेक खेमका, अशोक अग्रवाल, सीए संदीप अग्रवाल, संजय गौरीशंकर, अरूण अग्रवाल, इंद्रकुमार केजरीवाल, रामदेव अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, संदीप खेमका, विशाल अग्रवाल, गिरीश लिलडिया, सुनील अग्रवाल, श्याम मोदी, विजय लोहिया, मोहित अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, दिनेश लिलडिया, स्वागत समिति के एड. बी जे अग्रवाल, हरगोविंद मुरारका, रविंद्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र पचेरीवाला, किशोर चैधरी, अनिल अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, हनुमानदास अग्रवाल, संजय अग्रवाल सीए, अश्विन मेहाडिया, शंभू टेकड़ीवाल, नीरज अग्रवाल, गोपीकृष्ण टिबड़ा, संजय अग्रवाल, मुरली महिपाल, जगदीश अग्रवाल, राजीव चैधरी, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, प्रल्हाद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, अशोक गोयल, धरमपाल अग्रवाल, बी.के अग्रवाल, राजेश मोदी, जगमोहन अग्रवाल, पवन जालान, रामप्रसाद अग्रवाल, नरेंद्र पचेरीवाला, राजा अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, विजय जैन, कन्हैया मेहाडिया, वेणुगोपाल अग्रवाल, सतीश जिंदल, शैलेंद्र अग्रवाल, राजेश जिंदल, राजेश जैन, डा. यश अग्रवाल, एड. अमित अग्रवाल, कमल अग्रवाल, कैलाश जैन, कन्हैयालाल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, महेश पोद्दार, प्रदीप केडिया, वरूण मेहाडिया, संजय गोयल वाड़ीवाले, संदीप छटप्रिया, उर्मिला आर सी अग्रवाल, अशोक कान्होरिया, संदीप गोयल, सुशील गोयनका, प्रकाश गोयल, राजेश गोयल, बीके अग्रवाल, पवन पोद्दार, मुरली अग्रवाल अथक प्रयास कर रहे हैं।