Advertisement
नागपुर – कड़वी चौक स्थित 33 के. वी. गोविंद भवन उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर लगाते समय बड़ी क्रेन कल सुबह पलट गई। जिससे पड़ोस के गोविंद धाम के एक ट्रांसफार्मर का नुकसान हुआ। एम ई सी बी की इमारत की सीढ़ी भी टूट गई । कल सुबह से उसे उठाने का कार्य अभी तक जारी है। नए ट्रांसफार्मर का भी नुकसान होने की जानकारी है।