– KKSS ने लिखा वेकोलि प्रबंधन को पत्र WCL-PSU-Watch-min.jpg
नागपुर – nकोयला खदान श्रमिक संघ (KKSS) ने गत सप्ताह वेकोलि की नार्थ वणी क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर HEMM में प्रशिक्षण-चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया।
KKSS के अध्यक्ष आबिद हुसैन के अनुसार प्रबंधन ने न समय सीमा निर्धारित किया और न ही सभी पात्र कर्मियों को उक्त योजना में भाग लेने की अनुमति दी,नतीजा कर्मियों में रोष व्याप्त हैं.जिसका असर कोयला उत्पादन में हो सकता हैं.
KKSS ने वेकोलि प्रबंधन से गुजारिश की कि भूमिगत खदान में कार्यरत जो कर्मी पात्र है उन कर्मियों को भी उक्त प्रशिक्षण -चयन प्रक्रिया में भाग लेने दिया जाए.संविधान की धारा 14-15 में मौलिक अधिकारों से मजदूरों को उनकी चयन प्रक्रिया में भाग न लेने देना,उनके मौलिक अधिकारों का हनन हैं.जो इस बात को दर्शाता हैं कि आपके द्वारा इस विषय पर न्यायालयीन हस्तक्षेप की संभावना को प्रोत्साहन दे रहा हैं.









