Published On : Sat, Sep 18th, 2021

आज मनपा केंद्रों में कोविशील्ड उपलब्ध

Advertisement

नागपुर: आज 18 प्लस और 45 प्लस आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविशील्ड का टीकाकरण नागपुर महानगरपालिका केंद्रों के साथ ही सरकारी केंद्रों पर भी होगा। टीकाकरण का समय सुबह 10 से लेकर शाम के 5 बजे तक होगा। चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय चिलकर ने बताया कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पद्धतियों से पंजीकरण किया जा सकता है।

इसी तरह ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन’ केंद्रों पर भी 18 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविशील्ड के जरिए टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह 18 प्लस और 45 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज़ मेडिकल कॉलेज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल कामठी रोड व स्व.प्रभाकर दटके मनपा महाल रोग निदान केंद्र, एम्स, आयसोलेशन अस्पताल, इमामबाडा, इंदिरा गांधी अस्पताल, गांधीनगर, मनपा स्त्री अस्पताल, पांचपावली और प्रगति हॉल दिघोरी में उपलब्ध है।