Published On : Wed, Sep 30th, 2020

Video : Covid-19 में भी नागपुरवासियो की मदद करने के लिए नागरिकों ने की Ocw की सराहना

Advertisement

नागपुर- ओसीडब्ल्यू, ( ऑरेंज सिटी वाटर प्राइवेट लिमिटेड ) Ocw ( Orange City Water Private Limited ) द्वारा शहर के पिने के पानी के वितरण की जिम्मेदारी संभालने के बाद शहर में पानी के वितरण में काफी सुधार हुआ है. नागरिकों की समस्याओ का समाधान करने पर ही कंपनी का ध्यान रहा है. शहर में पानी की पाइपलाइन बदलने का कार्य हो, वाटर ट्रीटमेंट की बेहतर तकनीक हो, या फिर कस्टमर केयर हो, सभी तरह से ओसीडब्ल्यू ( Ocw ) ने 24 घंटे ( 24 x 7 ) अपनी सेवानागपुरवासियों को दी है. शहर के नागरिक ओसीडब्ल्यू ( Ocw ) के काम से और बेहतर सर्विस देने के कारण संतुष्ट है. अपनी सेवा बेहतर करने के लिए ( Ocw ) हमेशा ही प्रयासरत रही है.

प्रभाग 12 में रहनेवाले नागरिक रितेश निगम ने ‘ नागपुर टुडे ‘ ( Nagpur Today ) से ओसीडब्ल्यू ( Ocw ) के काम की सराहना करते हुए कहा की कंपनी ने हमेशा ही नागरिकों को सुविधा देने और नागरिकों को पानी की समस्या होने पर तुरंत उनका समाधान करने पर ध्यान दिया है. रितेश ने कहा है की कोविड़-19 ( Covid-19 ) और लॉकडाउन में भी कंपनी के कस्टमर केयर सेंटर में फ़ोन करने पर तुरंत समस्या हल की जाती है.