Published On : Wed, Nov 18th, 2020

भारत में COVID-19 के कुल केस 89 लाख पार, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 38,617 केस, 474 की मौत

Advertisement

नागपुर– भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 5.56 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 13.37 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 89 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,12,907 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 38,617 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 44739 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 474 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 83,35,109 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,30,993 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 4,46,805 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 93.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.12 फीसदी है. डेथ रेट 1.46 प्रतिशत है. 17 नवंबर को 9,37,279 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 12,74,80,186 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Gold Rate
24 May 2025
Gold 24 KT 96,300/-
Gold 22 KT 89,600/-
Silver/Kg 98,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि दीवाली के दौरान मुंबई में अचानक कोरोना टेस्टिंग में 72 फीसदी की गिरावट आई है, जिससे चिंता बढ़ रही है. मुंबई शहर में नवंबर में औसतन 13,000 से 14,000 टेस्ट हो रहे थे, जो 10 दिनों में कम होते-होते 4,000 से भी कम हो चुके हैं. पांच नवंबर को टेस्टिंग 14,000 पार थी. 10 दिन बाद 15 नवंबर को ये 72 फीसदी गिरकर 3,918 पर आ गई. BMC के अनुसार, बीते शनिवार को दीवाली के दिन मुंबई में केवल 5,399 टेस्ट किए गए थे.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. बीती रात जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,396 नए मामले सामने आए. इन 24 घंटों में 4421 मरीज ठीक हुए और 99 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर चल रही है, जिसमें 1 नवंबर से 17 नवंबर के बीच 17 दिन में 1,08,892 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना की दूसरी लहर सितंबर के पूरे महीने में यानी 30 दिन थी. इसमें संक्रमण के 1,04,967 मामले सामने आए थे. उससे पहले पहली लहर जून के पूरे महीने में थी, जिसमें कुल 67,516 संक्रमण के मामले सामने आए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement