Advertisement
कोई जीवीत हानी नहीं
अमरावती। नैशनल हाइवे क्रमाक 6 रहाटगांव गौरी इन होटल के सामने कपास से लदा ट्रक (एमपी 09 एच 0957) सडक किनारे पलट गया. जिसमें कोई जीवित हानी नहीं हुई है. ट्रक ड्राइवर सै.रहीम (35, अकोला) का मामूली चोटे आयी है. यह हादसा मंगलवार की शाम हुआ. ट्रक अकोला से नागपुर की ओर कपास के गठ्ठे लेकर जा रहा था, तभी टायर फट जाने से ट्रक पलट गया. इस हादसे से चारों ओर कपास के गठ्ठे फैल गये थे. सूचना पर गाडगे नगर व नांदगांव पेठ पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भरती किया.