Published On : Tue, Sep 22nd, 2020

Coronavirus In India: 24 घंटे में आए 75 हजार से अधिक नए मामले

Advertisement

एक्टिव केस की संख्या हुई 10 लाख के नीचे


नागपुर– देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं हालांकि बीते कुछ दिनों के भीतर रोजाना आने वाली संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं लगातार 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे के दौरान 75,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 55 लाख के पार हो गए और मृतकों की संख्या 89,000 के करीब पहुंच गई. बताया गया कि अब तक 45 लाख के करीब लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Mohfw) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 75,083 कुल नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 1,053 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 1,01,468 लोग ठीक हो गए. अब देश भर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या – 9,75,861,ठीक और डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या- 44,97, 867और मृतकों की संख्या – 88,935 है. बताया गया कि फिलहाल देश में 80.12% लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 1.60% लोगों की मौत हो गई है और 18.28% लोगों का इलाज चल रहा है.वहीं ICMR ने बताया कि 21 सितंबर तक 6,53,25,779 नमूनों का परीक्षण किया गया. जिसमें से 9,33,185 नमूनों की सोमवार को टेस्टिंग की गई.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत , मरने वालों की संख्या 626 पहुंची
राज्यवार बात करें तो झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 626 हो गयी है . स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी .विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के 1321 नये मामले सामने आये, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 72673 हो गयी. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 58543 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और 13504 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 47 और लोगों की मौत, संक्रमण के 2,247 नये मामले
इसके साथ ही पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 47 और लोगों की मौत हो गयी, जिससे प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 2860 हो गयी. पंजाब सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2247 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 99,930 हो गयी है.

इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक नौ लोगों की मौत प्रदेश के अमृतसर में हुयी. इसके बाद जालंधर में सात, लुधियाना एवं पठानकोट में पांच-पांच, कपूरथला एवं पटियाला में चार-चार, बठिंडा, होशियारपुर, मोगा एवं संगरूर में दो दो लोगों की मौत हुयी है. बुलेटिन के अनुसार फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, मुक्तसर एवं रूपनगर में एक एक मरीजों की मौत हुयी है.

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी 21,661 मरीजों का उपचार चल रहा है. इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमित 2,811 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है और अबतक राज्य में 75,409 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि 59 गंभीर हालत वाले मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है, जबकि 475 आक्सीजन सहायता पर हैं.

छत्तीसगढ़ में 1,998 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,998 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 88,181 हो गई है. राज्य में सोमवार को 1239 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,42,303 नमूनों की जांच की गई है. इनमें 88,181 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 49,564 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 37,927 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 690 लोगों की मौत हुई है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से 62 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 4,421 हुयी
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 62 लोगों की मौत हो गयी जो एक दिन में सर्वाधिक है . इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 4,421 हो गयी है . स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी दी है . प्रदेश में सोमवार को 3165 नये मामले सामने आये जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,28,302 हो गयी है .

इसमें कहा गया है कि रविवार से अब तक 3011 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है . प्रदेश में संक्रमितों के ठीक होने की दर 87.16 प्रतिशत है .पश्चिम बंगाल में अब भी 24,898 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 43,313 नमूनों की जांच की गयी है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 15,738 नए मामले सामने आए, 344 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,738 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,24,380 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 344 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण राज्य में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 33,015 हो गई. इन 344 नई मौतों में से 200 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं थी जबकि 81 मौतें पिछले सप्ताह हुई थी और 63 मौतें उसके पहले की हैं. वहीं, सोमवार को 32,007 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 9,16,348 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 2,74,623 मरीज उपचाराधीन हैं.

बिहार में कोविड-19 के 1314 नए मामले, छह मरीजों की मौत
बिहार में सोमवार को कोविड-19 के 1314 नए मामले आए तथा छह और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर एवं पटना में दो-दो, बांका एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 870 हो गयी है.

बिहार में 1314 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमितों की संख्या बढकर 1,69,856 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के भीतर 1,73,603 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1381 मरीज ठीक हुए. बिहार में अबतक कुल 58,73,939 नमूनों की जांच हुई है. राज्य में 13161 मरीजों का उपचार चल रहा है. अबतक कुल 1,55,824 मरीज ठीक हुए हैं.