Published On : Thu, Mar 26th, 2020

कोरोना व्हायरस महामारी भंयकर बीमारी के चलते प्रशासन कसी कमर

Advertisement

काटाेल : अभी कोरोना व्हायरस से लडऩे के लिए काटोल प्रशासन द्वारा संपूर्ण काटोल शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कडे उपाययोजना करते कर्फ्यू लगा दिया जिससे ज्यादा से ज्यादा समय तक लोग अपने घरों में रहकर कोरोना व्हायरस महामारी भंयकर बीमारी को फैलने से रोकथाम करने सफलता प्राप्त होगी वहीं जनता को किसी भी तरह कोई समस्या न और उनके जिवनाशक वस्तुओं किराणा अनाज सब्ज़ीभाजी फल फूट दवाई मेडिसीन आदि चिजो को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बनाये रखते हुए दवाखानों तथा मेडिकल दवाई-की-दुकानो को दिनभर सुरू रखा गया है

वहीं सब्जियों तथा किराणा दुकानों को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक का समय दिया गया है वहीं सभी मेडिकल दवाई-की-दुकानो पर ज्यादातर लोगों भीड़ न हो उसी तरह सब्ज़ीभाजी किराणा दुकानों पर भी एक दम से भीड़ जमा न हो इसको देखते हुए दुकानों बाहर सड़कों पर 1 फूट सोडकर पेनट द्वारा बाॅक्स बनाने आदेश काटोल महसूल अधिकारी श्रीकांत उंबरकर तहसीलदार अजय चरडे इन्होंने नगरपालिका प्रशासन को दिये हैं वहीं नगरपालिका प्रशासन इन सभी परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका के बड़े अधिकारियों से लेकर छोटे कर्मचारियों सभी किराना दुकानों तथा सब्ज़ीभाजी के दुकानों के पास पेन्टिंग पेनट द्वारा बॉक्स तैयार कर लोगों दूर खड़े रहक सब्ज़ीभाजी किराना जिवनाशक वस्तुओं खरेदी कर कोरोना व्हायरस प्रादुर्भाव न फैले इस और ध्यानाकर्षक किया

वहीं उपविभागीय पुलिस नागेश जाधव काटोल पुलिस निरीक्षक महादेव आचरेकर एपीआई राहूल बोंद्रे तथा पुलिस उपनिरीक्षक संतोष निबूळकर, नरेंद्र पिवाल, आकाश शाही अपने सभी पुलिस बलों के साथ काटाेल शहर के सभी दवाई-की-दुकानो पर भारी मात्रा में भीड़ कम करने के लिए दवा दुकानों द्वारा उनसे भी अपने अपने दुकानों के पास लोगों में नियंत्रित अन्तर रखने के लिए दुकान तथा रस्ते पर बॉक्स बनाकर एक करके दवाई लेने के दुकानों लोग पहुंचे इस तरह की उपाययोजना इस्तेमाल किया गया वहीं सुबह नव बजे के बाद संपूर्ण शहर में कुछ देर की छूट देने बाद लोगों अपने घरों रहकर करोन व्हायरस खत्म करने के लिए प्रशासन को सहयोग करने की कोशिश करते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया है जिससे जो जरूरी व्यक्ति को दवाखानों तथा दवाई आदि कुछ कारणों से जरूरत के लिए बाहर जाने की बात कही है बेवजह परेशान कर नियमों का पालन करने का आव्हान प्रशासन द्वारा की जा रहा।