Published On : Sun, Feb 21st, 2021

उपराजधानी में विकराल रूप ले रहा कोरोना संक्रमण

जिले में सामने आए 725 नए मामले, 6 की मौत


नागपुर: नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 725 नए मरीज़ सामने आए हैं. सूत्रों के अनुसार शनिवार को हुई 6 मौतों से कोरोना के चलते मरने वालों का आंकड़ा 4267 तक पहुँच गया है.

ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 132406 तक पहुँच गया है जिनमें से ज़्यादातर मरीज़ होम आइसोलेशन के दौरान स्वस्थ हुए हैं. शनिवार को कुल मिलाकर जिले के विभिन्न अस्पतालों से 725 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा शनिवार को 502 मरीज़ स्वस्थ होकर घर वापस गए.

Gold Rate
24 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,35,700/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पॉजिटिव मरीजों में एम्स से 91, जीएमसी से 139, आइजीजीएमसी से 144, नीरी से 42, यूनिवर्सिटी से 35, प्राइवेट प्रयोगशालाओं से 238 और एंटीजन टेस्टिंग प्रयोगशालाओं से 36 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे निवारक उपायों का पूर्ण अनुशासन से पालन करने का आवाहन किया है.

Advertisement
Advertisement