Advertisement
नागपुर. कोरोना संक्रमण अब तेज होने लगा है. जिले में 61 नये संक्रमित मिलने से अब प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है. बारिश के शुरू होते ही संक्रमितों की संख्या बढ़ना अलर्ट रहने के संकेत दे रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में कुल 2,641 नमूनों की जांच की गई.
इनमें सिटी में 34, ग्रामीण में 26 संक्रमित मिले.
हालांकि अब भी अस्पताल में केवल 3 ही लोग भर्ती हैं. इसके बावजूद सावधानी बरतना आवश्यक हो गया है. फिलहाल जिले में एक्टिव केसेस की संख्या 296 तक पहुंच गई है.
इस बीच 43 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए.
Advertisement