Published On : Mon, Nov 9th, 2020

कोरोना : नागपुर में 205 नए संक्रमित, 10 की मृत्यु

Advertisement

नागपुर। पिछले 24 घंटे में जिले में 205 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही 10 लोगों की मृत्यु हुई। मृतकों में 3 ग्रामीण, 4 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। इसके साथ ही 325 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 105145, कुल मृतक 3480 और कुल डिस्चार्ज 98462 हो गए हैं। जिले में कुल 3689 सैंपल की जांच की गई। 3203 मरीज वर्तमान में एक्टिव है।

विदर्भ में 574 संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर

यवतमाल जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए और एक संक्रमित की मौत हो गई। इस दौरान 97 मरीज स्वस्थ हुए।

अमरावती जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मृत्यु हो गई। 23 संक्रमित स्वस्थ हुए।

वर्धा जिले में 14 संक्रमित मिले और एक मरीज ने जान गंवाई। 32 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

चंद्रपुर जिले में 200 मरीज स्वस्थ हुए। इस दौरान 77 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हुई।

भंडारा में कोरोना के 25 नए मरीज भंडारा में मिले। एक मरीज की मौत हो गई तथा 82 मरीज स्वस्थ हुए।

गोंदिया जिले में 90 संक्रमित स्वस्थ्य हुए। 51 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली और दो मरीजों की जान गई।

गड़चिरोली जिले में 34 नए मरीज मिले और 50 ने कोरोना को मात दी।