Published On : Tue, Mar 21st, 2017

सांप के विष की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार

Advertisement


नागपुर:
सांप के जहर की तस्करी करते सोमवार की रात दो युवकों को हिंगणा एमआईडीसी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे एक बार फिर सांप के जहर की तस्करी करनेवाले गिरोह सक्रीय होने का खुलासा भी हुआ है। दरअसल विदर्भ सर्पमित्र समिति के मोनू सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स सांप के जहर को बेचने के िलए ग्राहकों की तलाश कर रहा है। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दे दी। इसके बाद हिंगणा पुलिस के पुलिस उपनिरीक्षक एस.एस. गायकवाड़ की टीम के टीम ने मिलकर एक जाल बिछाया और नकली ग्राहक बनकर तस्कर को बुलाया।

पुलिस के बिछाए जाल में योजना के अनुसार आरोपी सांप का जहर सफेद का साथ फंस गया। वह सफेद रंग की इनोवा कार लेकर आया था। कार की तलाशी में पुलिस को हुड़केश्वर परिसर निवासी 33 साल का गोपाल सिंह गौर और उसका ड्रायवर 19 वर्षिय चंद्रपुर जिले के नागभीड़ तहसील का रहवासी रोशन अमृतवार को पांच टेस्ट्यूब में भरे रखे सांप के जहर को पाया गया। इसके बाद उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई बार अपने बयान बदले जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है। लेकिन पुलिस विभाग ने कार्रवाई कर आरोपियों को जब्त जहर की टेस्टट्यूबों सहित वन विभाग के हिंगणा वन परिक्षेत्र अधिकारी पाटील को सुपुर्द कर दिया।