Published On : Tue, Jun 25th, 2019

आरटीई कमेटी के नेतृत्व में पालकों का मुख्य कार्यकारी अधिकारी का घेराव

Advertisement

नागपुर: आरटीई में हो रही अनियमितताओ को लेकर शिक्षा उपसंचालक का घेराव करने के बाद आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ के नेतृत्व में पालकों ने जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय यादव का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौपा.

इस दौरान कमेटी और पालकों की ओर से मांग की गई कि आरटीई के अन्य नियम का पालन करने पर ही 675 स्कूलों को उनका निधि दिया जाए.आरटीई एक्शन कमेटी द्वारा कहा गया है कि सेल्फ डेक्लरेशन, राष्ट्रीय सुरक्षा (एनओसी), पीटीए (कार्यकारी समिति) समेत नियम 12 के तहत मुफ्त,पुस्तके और स्कुल ड्रेस दिए जाने के बाद ही स्कुल को आरटीई का निधि दिया जाए.

ऐसा नहीं होने पर शिक्षणाधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज करने की चेतावनी भी कमेटी ने दी. ज्ञापन देने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इसका संज्ञान लेते हुए शिक्षणाधिकारी वंजारी को मामले की जांच के आदेश दिए है.