Published On : Wed, Oct 22nd, 2014

ठेकेदारों ने मनपा प्रशासन का प्रस्ताव ठुकराया

मनपा प्रशासन और ठेकेदारों के नाम पर राजनीति करने वाले एक ही सिक्के के दो पहलु है

Contractor Association Meeting Mpl.commi news photo 21 oct 2014नागपुर टुडे
मनपा के ठेकेदारों को फिलहाल केवल एक लाख रुपए देने का प्रस्ताव प्रशासन ने रखा. इसे ठेकेदारों ने ठुकरा दिया. साथ ही आगे किसी भी प्रकार का काम नहीं करने का निर्णय लिया है.  नागपुर म्युनिसिपल कार्पोरेशन कांट्रैक्टर एसोसिएशन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मनपा आयुक्त श्याम वर्धने से मुलाकात की. आचार संहिता की वजह से पिछले डेढ महीने से मनपा में विकास कार्य बंद हैं. संगठन के अध्यक्ष विजय नायडू ने बताया कि मनपा पर ठेकेदारों के लगभग 100 करोड रुपए बकाया हैं.

दिवाली काली होने के आसार हैं. बार-बार भुगतान की मांग के बाद भी राशि प्राप्त नहीं हो रही है. दिवाली की वजह से हर प्रकार के बिल का भुगतान करना आवश्यक है. इस अवसर पर रमजान भाई, मतीन, दंडारे, राजू बजाज, संजू चौबे, सुरेश मानकर आदि उपस्थित थे.

Advertisement

उल्लेखनीय यह है कि मनपा प्रशासन और ठेकेदारों के नाम पर राजनीति करने वाले एक ही सिक्के के दो पहलु है.ठेकेदारों का सही बकाया ठेकेदार सामने नहीं रखते,हमेशा गलत आंकड़ों को पेश कर खुद का माहौल बनाते रहते है.तो दूसरी और मनपा प्रशासन भी ठेकेदारों के नेताओं के आरोप की जाँच परख करने के बजाय मनपा प्रशासन की हो रही बदनामी को सहते रहते है.अगर एक बार ठेकेदारों द्वारा लगाये गए आरोपों की जाँच परख हो जाये तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।पहले के अध्यक्ष शेख रमजान ४० करोड़ का बकाया होता था तो १०० करोड़ का बकाया बतलाते थे.इसी ढर्रे पर वर्त्तमान ठेकेदारों के नेता कर रहे है,यह विडम्बना नहीं तो और क्या है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement