Advertisement
तलेगांव (शा.पंत) वर्धा। नागरिकों को हर रोज मिलने वाले नल से दूषित पानी मिल रहा है. यहां के नामदरा वार्ड क्र.1, चांडक ले-आउट के नागरिकों को पिने का दूषित पानी मिलने से नागरिकों का स्वास्थ खतरे में आ रहा है. परिसर की जनता ने उक्त बात ग्रामपंचायत प्रशासन के निर्देशन में लाकर दी तथा लिखित शिकायत का ज्ञापन ग्रामपंचायत को सौंपा लेकिन इस पर कोई भी उपाय योजना हुई नही. स्थानीय रहवासियों के नल को आनेवाला पानी ग्रामपं प्रशासन को दिखाया गया. ग्रामस्थों ने अपने ज्ञापन में कहां कि, अशुद्ध पानी से नागरिकों की जान को हानी पहुंची तो ग्रामपंचायत प्रशासन और जलापूर्ति विभाग जिम्मेदार रहेगा.
Representational Pic