Published On : Thu, Jun 28th, 2018

“संपर्क से समर्थन” महासंपर्क अभियान को अजनी के रेलवे कॉलोनी के नागरिकों ने दिया अच्छा प्रतिसाद

Advertisement

नागपुर: “संपर्क से समर्थन” महासंपर्क अभियान को शहर के नागरिकों का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. गुरुवार को प्रभाग क्रमांक 35 के अजनी के रेलवे कॉलोनी अभियान में नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को इस अभियान से जोड़ा.

इसा दौरान नगरसेविका विशाखा मोहोड, अनुसूचित जाति आघाड़ी शहर के महामंत्री सतीश सिरसवान, प्रभाग महामंत्री युवराज पागोरे, बूथ प्रमुख मयुर सांडे, नुतनताई शेंदुर्नीकर, छबूताई तुपे व प्रभाग के कार्यकर्ता अतुल सोनट्टके मौजूद थे.

Advertisement