Published On : Tue, Nov 24th, 2020

किरायेदारों से जगह खाली करवाने के लिए मनपा से संपर्क करें

– पूर्व स्थाई समिति सभापति बंडू राऊत और मंगलवारी जोन के वार्ड अधिकारी हरीश राऊत हैं विशेषज्ञ

नागपुर : शहर सीमा में मौके की जगह हो या फिर किसी भी रहवासी/व्यवसायिक इमारत के किरायेदारों को के कब्जे से जगह खाली करवाना मजाक नहीं,क़ानूनी कई अड़चनों के बाद भी शत-प्रतिशतों को सफलता नहीं मिलती।वहीं इस खेल के माहिर खिलाड़ी मनपा में तब और अब उपलब्ध हैं.इनमें पूर्व स्थाई समिति सभापति बंडू राऊत और मंगलवारी जोन के वार्ड अधिकारी हरीश राऊत को विशेषज्ञ बतलाया जा रहा.

Advertisement

बंडू राऊत ने अपने स्थाई समिति सभापति के कार्यकाल में अपने पद का दुरूपयोग करते हुए मेहड़िया चौक पर एक कमर्शियल सह रहवासी इमारत को बड़ी खूबी से खाली करवाया।पहले उसे जर्जर घोषित कर अतिक्रमण विभाग से नोटिस देकर मरम्मत करवाने के लिए अल्प समय दिलवाया फिर एक-एक किरायेदारों से आर्थिक समझौता कर कुछ अड़े रहने के बावजूद मनपा अतिक्रमण विभाग का सदुपयोग कर बिल्डिंग ढहाने की कार्रवाई शुरू की.धीरे-धीरे दहशत में आकर बंडू राऊत से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष समझौता कर इस विशालकाय जमीन को ढहा दी गई.अब इस जगह पर आलीशान कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाने की योजना हैं.

दूसरी ओर पिछले सप्ताह मंगलवारी जोन के वार्ड अधिकारी हरीश राऊत ने कल्पना टॉकीज के मालिकों के आपसी विवाद में एक भाई का समर्थन करते हुए ९ किरायेदारों को दुकान बुरी तरह ध्वस्त मात्र ३० मिनट में कर दिया।जबकि उनका मालिक के साथ बतौर किरायेदार अग्रीमेंट था,किरायेदार बिजली-पानी-टैक्स बिल नियमित भर रहे थे,उन्हें सामान खाली करने का मौका भी नहीं दिया।इस दौरान शिकायतकर्ता ने शिकायत वापिस लेने की गुजारिश हरीश राऊत से की लेकिन उन्होंने एक न सुनी और यह कह कर कार्रवाई कर दी कि दस्ता खाली हाथ नहीं जाएगा।बताया जा रहा कि इस इमारत में अल-जम-जम होटल का पहली मंजिल पर आउटलेट भी हैं,जिसे भी खाली करने की धमकी नियमित देने का सिलसिला मंगलवारी जोन द्वारा दिया जा रहा,जिसकी संयुक्त शिकायत कल अतिक्रमण विभाग प्रमुख महेश मोरोने से की गई.

अतिरिक्त आयुक्त आउट अतिक्रमण विभाग प्रमुख के निर्देशों को टाल रहे हरीश राऊत
रेलवे स्टेशन के निकट होटल पराशर द्वारा सरकारी जगह का अतिक्रमण कर लिया गया,जिसका त्रस्त पड़ोसी नारायण सेवक ने शिकायत अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी से की,मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अतिक्रमण विभाग प्रमुख महेश मोरोने को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए,मोरोने ने मंगलवारी जोन के वार्ड अधिकारी हरीश राऊत को निर्देश दिए ,मामला २७ अक्टूबर से ठंडे बस्ते में हैं.इससे पहले हरीश राऊत से सीधा मुलाकात कर शिकायत की गई थी तो खानापूर्ति कर मंगलवारी दस्ता लौट गया था.

अर्थात अब मनपा ने अपने अधिकारी-कर्मी की आय बढ़ाने के लिए किरायेदार खाली करने का नया धंधा शुरू कर दिया हैं.इसलिए धंधे में बाधा डालने वाले फिर चाहे आला अधिकारी क्यों न हो,उनके निर्देशों को दरकिनार कर दिया जाता हैं.जगह/घर/इमारत खाली करवाने के लिए जोनल कार्यालय और अतिक्रमण विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
 

Advertisement