
File Pic
नागपुर: उपभोक्ताओं से निरंतर संपर्क बनाए रखने के एसएनडीएल के स्वैच्छिक प्रयास ‘एसएनडीएल आपके द्वार’ के अंतर्गत शुक्रवार 5 अगस्त 2016 को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक तालपुरा चौक (पारडी) में उपभोक्ता सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। पूर्व की भांति इन शिविरों में भीबिलिंग-संबंधी विवादों का निपटारा, एक्युचेक मशीन द्वारा निःशुल्क त्वरित मीटर जांच की सुविधा के अलावा नए कनेक्शन हेतु आवेदन एवं बिल भुगतान स्वीकार किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में आयोजित कुल 30 उपभोक्ता सेवा शिविरों में निम्नानुसार उपभोक्ताओं को संतोषप्रद समाधान प्रदान किए गए:
1. बिलिंग-संबंधी संशय एवं समाधान – 443.
2. त्वरित निःशुल्क मीटर जांच (एक्युचेक मशीन द्वारा)–241.
3. नए कनेक्शन हेतु आवेदन –136.
– राजीव रंजन कुशवाहा ( rajeev.nagpurtoday@gmail.com )
Advertisement

Advertisement
Advertisement