अहेरी (गड़चिरोली)। यहां के प्राणहिता नदीपर गुड्डेम-वांगेपल्ली तक के पुल के काम को मंजुरी मिली है. वही निर्माणकार्य के लिए निधि की व्यवस्था हुई है. इस वजह से तेलंगणा व महाराष्ट्र इन दो राज्यों को जोडने वाले पुल का काम जल्द शुरू होने की जानकारी कागजनगर के विधायक कोनप्पा व अहेरी के विधायक राजे अम्ब्रीशराव महाराज ने दी.
रविवार को दोनों विधायकों ने प्राणहिता नदी परिसर में आकर जाँच की. इस अवसर पर प्राणहिता नदी के इस पुल के निर्माणकार्य संदर्भ में विधायक कोनप्पा व विधायक अम्ब्रीशराव आत्राम ने चर्चा की. तेलंगणा के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखरराव सरकारने इस पुल के निर्माण कार्य के लिए 90 करोड़ रूपए की निधी मंजूर करने की जानकारी विधायक कोनप्पा ने इस दौरान दी है. वही विधायक अम्ब्रीशराव महाराज ने इस पुल के निर्माणकार्य के लिए महाराष्ट्र सरकार निधी देने में अनुकूल होने का बताया. 2016 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा होगा.

File Pic
