Published On : Thu, Jan 16th, 2020

सैतवाल जैन समाज को सुविधा से वंचित रखने का षडयंत्र- राजेन्द्र नखाते

नागपुर: देवाची आळंदी ज़िला पुणे स्थित आरएमडी संकूल के आर्यनंदी सभागृह मे हाल ही में दो दिवसीय रौप्यमहोत्सवी महाअधिवेशन अखिल दिगंबर सैतवाल जैन संस्था द्ववारा संपन्न हुआ । अधिवेशन के चौथे सत्र मे ओबीसी एवं वैधता प्रमाणपत्र प्राप्त करने मे जो दिक्कते जात पडतालणी समिति द्वारा सैतवाल समाज को आती है और उसका निराकरण भी नही होता।

सक्षम यंत्रणा द्वारा जानबूझकर परेशान किया जाता है इससे सैतवाल समाज के छात्रों को आर्थिक तथा मानसिक रूप से भारी नुकसान हो रहा है ।शैक्षणिक नुकसान का भय लगा रहता है इस कारण समाज के छात्र एवं अभिभावकों में तनाव और रोष का वातावरण बना हुवा है इस पर राजेंद्र नखाते पूर्व विदर्भ विभागीय सचिव ने मार्गदर्शन करते हुऐ बताया की जो सहूलियत शासन द्वारा समाज के लोगों को सरकारी परीपत्रकानुसार घोषित हुई है वह प्राप्त करना समाज का हक है ।

Gold Rate
17 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,31,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,22,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,79,500/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसमें जात प्रमाण पत्र पडतालणी समिति द्वारा सैतवाल समाज को परेशान कर उन्हें सहुलियत से वंचित रखनें का षडयंत्र होता आ रहा है इस अन्याय के खिलाफ समाज को एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील अधिवेशन सहभागी हुए 2000 से अधिक समाज बांधवांओ से की।

कई समाज बांधवो ने अपना आक्रोश भी प्रकट किया ।न्याय प्राप्त करने हेतू आंदोलन छेडने की आवश्यकता बतायी। मंचपर सुप्रसिद्ध व्यवसायी विद्याधर भुस, और श्री अखिल दिगम्बर जैन सैतवाल संस्था एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे जैन , महामंत्री मुकुंद वालचाले , राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन अंबुरे ।स्वागत अध्यक्ष नितीन नखाते विराजमान थे।

Advertisement
Advertisement