Published On : Fri, Mar 31st, 2023
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

वीएनआईटी में 1 से 2 अप्रैल तक कंसोर्टियम 2023 और टेड-एक्स कार्यक्रम का आयोजन

नागपुर: वीएनआईटी के उद्यमिता केंद्र उद्यमिता प्रकोष्ठ द्वारा कैंसर कंसोर्टियम-2023 कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत किया गया है। दो अप्रैल को होगा यह दो दिवसीय कार्यक्रम वीएनआईटी के निदेशक डॉ. प्रमोद पडोले ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। कंसोर्टियम 2023 का उद्देश्य स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना है और यह कार्यक्रम स्टार्टअप, इनक्यूबेशन इनोवेटर्स, उद्यमियों को अवधारणाओं के साथ एक मंच प्रदान करेगा।

इस साल के 15वें कंसोर्टियम 2023 का कॉन्सेप्ट ‘थ्राइविंग बियॉन्ड पॉसिबिलिटी’ होगा। इस कंसोर्टियम के दौरान स्टार्टअप एक्सपोर्ट मार्केटिंग के क्षेत्र के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के साथ-साथ मनोरंजन के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी पर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। पडोले ने यह भी कहा कि संस्थान का पूर्व छात्र संघ इस कार्यक्रम के लिए हर तरह का सहयोग प्रदान कर रहा है।

Advertisement

प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास यानी टेड-एक्स वीएनआईटी इस साल पहली बार आयोजित किया जाएगा और उद्योग अभिनय और इंटीरियर डिजाइन के क्षेत्र के विशेषज्ञ इस संगोष्ठी और साक्षात्कार कार्यक्रम के माध्यम से मार्गदर्शन करेंगे। 31 मार्च 2023 को शाम 6.15 बजे से रात 9 बजे तक टेड-एक्स कार्यक्रम में उद्यमी परिमल कलिकर, अभिनेत्री त्रिधा चौधरी एवं डिजाइनर के क्षेत्र में कार्यरत जिम्मी मिस्त्री अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। टेड-एक्स वीएनआईटी प्रोग्राम के पीछे की अवधारणा ‘द थर्ड साइड ऑफ़ द कॉइन’ है।

इस अवसर पर वीएनआईटी के एंटरप्रेन्योरशिप सेल- एंटरप्रेन्योरशिप सेल के प्रमुख कार्तिक बालासुब्रमण्यम ने दोनों कार्यक्रमों की अवधारणाओं का अनावरण किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विदर्भ के स्टार्टअप भी भाग लेंगे और वीएनआईटी के फूडवेज नामक स्टार्टअप भी इसमें भाग लेंगे, जिसे स्टार्टअप इंडिया के तहत 20 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement