Published On : Fri, Nov 10th, 2017

चिंदबरम बोले- गुजरात चुनाव को धन्यवाद, GST में बदलाव के लिए केंद्र हुआ मजबूर

Advertisement

Chidambaramगुड्स एंड सर्विस टेक्स (जीएसटी) काउंसिल की बैठक से पहले पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के नेता पी चिंदबरम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने जीएसटी में खामियां का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार इन कमियों को अनदेखा नहीं कर सकती।

उन्होंने ट्वीट करके यह भी लिखा कि गुजरात चुनाव के मद्देनजर केंद्र मजबूर हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि इसमें कुछ बदलाव होंगे।

चिदंबरम ने गुजरात चुनाव को धन्यवाद करते हुए कहा कि चुनाव की वजह से ही सरकार बदलाव के लिए मजबूर हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यसभा में बिल पर बहस नहीं होने दी थी, लेकिन वे जीएसटी काउंसिल में बहस से नहीं बच सकती।

बता दें कि अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार के चलते केंद्र सरकार विपक्ष और विरोधियों के निशाने पर लगातार बनी हुई है। वहीं जीडीपी में गिरावट के बाद भी केंद्र सवालों के घेरे में है। ऐसे में अब इस बैठक में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस पर और फैसले ले सकती है।