Published On : Thu, Feb 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

PM के बयान पर भड़की कांग्रेस, संविधान चौक पर किया आंदोलन

नागपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा में महाराष्ट्र में कोरोना फैलने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने संबंधी दिए गए बयान का पार्टी ने तीव्र विरोध किया है. इसे लेकर कांग्रेस ने बुधवार को संविधान चौक पर ‘शर्म करो मोदी’ आंदोलन किया गया. विधायक विकास ठाकरे के नेतृत्व में किए गए आंदोलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री का वक्तव्य देश के लिए अशोभनीय है. इस तरह से महाराष्ट्र का अपमान उचित नहीं है.

यह राज्य की जनता का भी अपमान है. कोरोना काल में राज्य में सभी स्तर पर बेहतरीन कार्य किया गया. महाविकास आघाड़ी सरकार ने कोरोना मरीजों को वैद्यकीय सहायता उपलब्ध कराने में जरा भी कमी नहीं रखी. इतना ही नहीं, दूसरी लहर के मृतकों को मुआवजा भी दिया जा रहा है.

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके बावजूद प्रधानमंत्री द्वारा संसद में इस तरह का बयान शर्मनाक है. आंदोलन में महिला कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर विशाल मुत्तेमवार, अतुल कोटेजा, प्रशांत धवड़, नितिन ग्वालवंशी, संजय महाकालकर, संदीप सहारे, गिरीश पांडे, विवेक निकोसे, इरसाद अली, मंजू चाचेरकर, सुकेसनी डोंगरे, रिजवान रुमवी,प्रमोद ठाकुर,ओवेश कादरी, दीपक वानखेड़े आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement