Published On : Fri, Feb 3rd, 2017

काँग्रेस-बीजेपी में कई नगरसेवकों की कटी टिकिट

Advertisement

BJP and Congress
नागपुर
: महानगर पालिका चुनाव में बीजेपी और काँग्रेस दोनों प्रमुख दलों ने मौजूदा नगरसेवकों की टिकिट काँटने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती। दोनों ही दलों में ऐसे कई नगरसेवकों का टिकिट कांटा गया है जो बीते 10 वर्षों से नगरसेवक थे।

काँग्रेस ने 28 नगरसेवकों की टिकिट काँटी जबकि बीजेपी ने सिर्फ 37 नगरसेवकों को वापस मैदान में उतारा है। चार जनप्रतिनिधियों की प्रभाग व्यवस्था में कही आरक्षण के खेल ने तो कही पार्टी द्वारा कराये गए सर्वे में अकार्यक्षम पाए गए मौजूदा नगरसेवकों की टिकिट काँटी गई है।

बीजेपी ने जिन मौजूदा लोगों की टिकिट काँटी उनमें प्रमुख नाम –

विशाखा मैंद
प्रकाश तोतवानी
संजय खुड़े
गिरीश देशमुख
अनिल धावड़े
मुन्ना पोकुलवार
नीलिमा बावने
गोपाल बोहरे
अश्विनी जिचकार

काँग्रेस में निम्नलिखित मौजूदा नगरसेवकों की कटी टिकिट

आभा पांडे
महेन्द्र बोरकर
अरुण डवरे
देवा उसरे
दीपक कापसे
शीला मोहोड़
केशव बोकडे
सिंधु उइके
विद्या लोणारे

काँग्रेस में हालही में शामिल हुए पूर्व महापौर किशोर डोरले का नाम भी शामिल नहीं है। डोरले के मुताबिक उन्होंने खुद टिकिट लेने से इंकार कर दिया अब वो खुद अपना पैनल बनाकर चुनाव लड़ रहे है।