दादासाहेब फाळके इंटर नॅशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता बाबासाहेब की बेटी सांची जीवने नागपूर, जो वंदना और संजय जीवने की बेटी है. इन जीवने परिवार का अभिनंदन महाराष्ट्र प्रदेश बसपा के ऑफिस सेक्रेटरी उत्तम शेवडे (नागपूर) ने ऊनके शताब्दी चौक स्थित रमानगर निवासपर जाकर जीवने परिवार का अभिनंदन किया.
ऊस वक्त उत्तम शेवडे ने स्वयं संपादित की मान्यवर कांशीरामजी रायटिंग अँड स्पीचेस नामक इंग्लिश किताब सांची को भेट दी.