Advertisement
नागपुर – श्री हनुमान मंदिर पंच कमेटी की ओर से श्री हनुमान मंदिर, हिवरी ले-आउट में श्रीमद् भागवत का आयोजन किया गया। कथा व्यास नारायण शास्त्री महाराज ने श्रीमद भागवत कथा के विविध प्रसंगों को सुनाया। सोमवार को कथा का विराम यज्ञ में पूर्णाहुति व महाप्रसाद के साथ किया गया।
कथा व्यास नारायण शास्त्री महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत एक अनमोल मोती है।इसका अनुसरण हर व्यक्ति को करना चाहिए। आयोजन को सफल बनाने हेतु डी. बी. सिंह, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, देवकुमार शर्मा, मांगेराम जांगड़ा, रामलाल बाना नंदकिशोर शिवाल, दिनेश जांगड़ा(फोजी) अशोक पंडित संजय शर्मा ( जी आर ), मनोज शर्मा ( मक्कू) हरीश चांदेकर, रमेश जांगिड़, किशोर कनोजिया, रमेश शर्मा, दिनेश गोयल आदि ने अथक प्रयास किया।
Advertisement