Published On : Thu, Nov 9th, 2017

कर्मियों के योगदान से ही कम्पनी की तरक्की संभव : राजीव रंजन मिश्र


नागपुर: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) की सर्वतोमुखी तरक्की कर्मियों के योगदान से ही सम्भव हो पाई है। इस स्पिरिट को सदैव बनाये रखना है, जिससे कम्पनी प्रगति-पथ पर निरंतर बढ़ती रहे।

उक्त आह्वान अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने कल यहाँ किया। वे कोल इंडिया लिमिटेड स्थापना दिवस के निमित्त आयोजित पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक व औ.सं.)  सी.एच.खिस्ती, वेकोलि के निदेशक (तकनीकी) आर.एम. पुरेकर, निदेशक (वित्त) इरावती दाणी (सभी अवकाश प्राप्त) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

स्वागत सम्बोधन निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने किया। सी.एच.खिस्ती एवं संचालन समिति सदस्य रमेश बल्लेवार एवं सौरभ दुबे ने भी अपने मनोगत व्यक्त किये । इस अवसर पर निदेशक (वित्त) एस. एम. चौधरी तथा निदेशक (तकनीकी/योजना व परियोजना) टी.एन. झा प्रमुखता से उपस्थित थे।

Advertisement

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य-निष्पादन करने वाले टीम वेकोलि के 66 सदस्यों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात, कम्पनी कर्मियों ने गीत-संगीत प्रस्तुत कर सराहना प्राप्त की। धन्यवाद ज्ञापन ए.के.सिंह, विभागाध्यक्ष (कल्याण/सी.एस.आर.) ने तथा संचालन एस.पी. सिंह सहायक प्रबंधक (जनसम्पर्क) ने किया। समारोह का समापन राष्ट्र-गान के साथ किया गया। कार्यक्रम में कम्पनी के क्षेत्रों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी – कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement