नागपुर: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के नागपुर विभागीय मंडल का रिजल्ट घोषित हो चुका है. कमला नेहरू महाविद्यालय के कॉमर्स संकाय में पढ़नेवाली अंजली शाह ने 96.76 प्रतिशत अंक हासिल किया है. अंजली ने बताया कि वह रोज नियमित पढ़ाई करती है. पढ़ाई के दौरान उसने बताया कि शिक्षकों का भी काफी योगदान मिला है. उसने यह भी बताया कि पढ़ाई करने के िलए टाइम टेबल बनाया था जिसके अनुसार उसने पढ़ाई भी की थी. वह रोजाना आठ से नौ घंटे पढ़ाई करती थी. अंजली का पसंदीदा विषय अकाउंट और फाइनेंस रहा है. सबसे ज्यादा ध्यान उसने अकाउंट विषय पर दिया था. अंजली ने बताया की उसे भविष्य में सी.ए बनना है.
अंजली को म्यूजिक सुनना और किताबे पढ़ने का शौक है. अंजली के पिता प्रमेंद्र शाह सिविल इंजीनियर है और माँ गृहिणी है. उसने बताया कि उसके माता पिता ने पढ़ाई के दौरान उसकी काफी मदद की है.
