नागपुर: मंगलवार को जारी हुए राज्य बोर्ड के 12 कक्षा के नतीजों में नागपुर के आनंद जवादे ने राज्य में टॉप किया है। आंबेडकर कॉलेज में पढ़ने वाले आनंद जवादे ने 98.15 % अंक हासिल किये है। आनंद के मुताबिक उन्होंने कठिन अभ्यास किया था और विज्ञानं उनका प्रिय विषय होने की वजह से वह ज्यादा मन लगाकर पढ़ते थे। उन्होंने दिनचर्या का पूरा क्रम बनाकर अभ्यास किया जिस वजह से ऐसा नतीजा आया पर उन्हें इतने अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं थी।
नतीजे सामने आने के बाद राज्य में टॉप करना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। आनंद का रिजल्ट आने के बाद उनके माता-पिता और शिक्षकों की ख़ुशी सातवें आसमान पर है। आनंद की कामियाबी का जश्न एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया गया। 12 की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद उनका लक्ष्य आईआईटी है। पढाई के साथ साथ खेलकूद में खास रूचि रखने वाले आनंद खुद को सफल उद्यमी के तौर पर देखना चाहते है। आनंद के पिता ऑटोमोबाइल डीलर है।
