Published On : Wed, Sep 7th, 2016

जिलाधिकारी स्वच्छता के लिए सम्मानित, पर उनके कार्यालय में गंदगी का साम्राज्य

Advertisement

Nagpur Collector Sachin Kurve's Office

नागपुर: केंद्र और राज्य सरकार की ओर से देश को स्वच्छ बनाने का अभियान शुरू है। सरकार की माने तो यह काम जोरों शोरों से शुरू है। हाल ही में इस अभियान में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अभिनेता अमिताभ बच्चन ने नागपुर के जिलाधिकारी सचिन कुर्वे को उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया। पर अगर आप गलती से कभी जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच गए तो आप सम्मान पर सवाल उठाने से नहीं चुकेगे।

जिलाधिकारी जिस जगह बैठते है वहाँ उनका कैबिन भले चमकदार हो पर उनके कुछ कदमो की दुरी पर साफ सफाई के सारे दावे खोखले ही साबित होते है। कार्यालय परिसर में मुख्य इमारत के पीछे आपको मिनी डंपिंग यार्ड जैसा नजारा देखने को मिलेगा। वही कई कार्यालय गंदगी के शिकार है। दीवारों में पेंट के साथ उपटे पीक के लाल रंग पीकदान जैसे दिखाई देते है।

Gold Rate
31 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,34,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,24,700 /-
Silver/Kg ₹ 2,38,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार में आते ही हर सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से अपने कार्यालय परिसर के आस-पास स्वच्छता रखने की अपील की थी। इसके तहत महीने में दो शुक्रवार को अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्यालय ही नहीं बल्कि परिसर की स्वच्छता की ओर ध्यान देने की अपील भी की गई। अब सरकार के पुराने होते ही यह अभियान भी पुराना हो गया और स्वच्छता अभियान केवल खाना पूर्ती साबित होने लगा। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में कुछ सरकारी कार्यालयों का जयजा लिया गया तो गंदगी का आलम नजर आया।

Nagpur Collector Sachin Kurve's Office
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से ली गईं तस्वीरों को देखकर साफ पता चलता है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष के ऊपर वाले मालों में गंदगी का आलम है। इसी तरह उसी इमारत के पिछले हिस्से में खुले में शौच करता एक व्यक्ति भी दिखाई दिया जबकि शौचालय बिलकुल बगल में था। शौचालयों से आती बदबू के कारण लोग लघुशंका तक के लिए यहां घुसना पसंद नहीं करते। इसी तरह मैरेज ब्यूरो कार्यालय की दीवार से ही लगे हिस्से में कचरा जमा दिखाई दिया। पास ही के अहाते में कचरे का अंबार लगा है। प्राय: यह किसी मिनी डंपिंग यार्ड जैसा रूप लेने लगा है।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement