Published On : Wed, Mar 8th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

500 झूलेलाल मूर्तियों की की सामूहिक महाआरती

Advertisement

भारतीय सिंधु सभा द्वारा 23 से 26 मार्च तक दयानंद पार्क में आयोजित चेट्रीचंड महोत्सव अंतर्गत ‘हर घर झूलेलाल- घर घर झुलेलाल’ की संकल्पना के तहत दयानंद कॉलेज जरीपटका में संत साई लालदासजी ( चकरभाटा ), अधिवक्ता माधवदास ममतानी,संत साई सन्मुखदास उदासी,दादी सुशीला देवी,संत दामोदरदास व अनेक दरबार के संत महात्माओं की उपस्थिति में भगवान झुलेलाल जी की 500 मूर्तियों की भव्य महाआरती की गई ।

चेट्रीचंड महोत्सव के संयोजक वीरेंद्र कुकरेजा,सहसंयोजक सतीश आनंदानी, डॉ गुरुमुख ममतानी व पंकज विधानी ने सभी संतो का शॉल व श्रीफल देकर स्वागत किया ।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

भारतीय सिंधु सभा,नागपुर के अध्यक्ष घनश्यामदास जी कुकरेजा ने प्रस्तावना रखते हुए बताया सिंधी संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु विगत 33 वर्षों से जरीपटका में चेट्रीचंड (झुलेलाल) महोत्सव मनाया जा रहा है । इस वर्ष यह महोत्सव रूप से मनाया जायेगा. तत्पश्चात पूर्व नगरसेवका प्रमिला मथरानी ने भगवान झुलेलाल जी की जीवनी पर प्रकाश डाला ।

महोत्सव के संयोजक वीरेंद्र कुकरेजा ने महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया ‘हर घर झुलेलाल- घर घर झुलेलाल’ के संकल्प पूर्ती हेतु संतो द्वारा पूजी गई मूर्तियों की घर घर जाकर स्थापना की जायेंगी और इस संकल्प को पुरा करने हेतु समाज बंधुओं को इस मुहिम से जुड़ने का अपील की । डॉ. गुरुमुख ममतानी ने गुरू नानक देव व झूलेलाल का आपस के प्रेम संबंधी प्रसंगों की जानकारी दी। झुलेलाल मंदिर के संत मोहन ठाकूर ने बताया भगवान झुलेलाल ने अवतार लेकर सिंधी समाज की रक्षा की । मंच संचालन मिनाक्षी मेघराजानी व राशी वासवानी ने किया ।

इस समारोह कार्यक्रम में दीवान केवलरामानी,पी टी दारा, दौलत कुंगवानी, प्रताप हिरानी,अशोक केवलरामानी,राजेश बटवानी, गुलशन दात्रे,जगदीश वंजानी, मनीष दासवानी,राजकुमार ढोलवानी,किशोर केवलरामानी,चिराग गोधानी, ओम सेवानी, संजय हेमराजानी,सुनील होटवानी,अमर मयानी, विनय शर्मा, भीषम साधवानी,हशु अंबवानी, गिरधारी गुरनानी, संतोष डेम्बला,कमल मूलचंदानी, हरीश मूलचंदानी, प्रदीप कुंगवानी, अनिल कुकरेजा, उषा दानी,राखी कुकरेजा, पूजा मोरयानी, सिमरन शोभवानी, रती वंजानी, संगीता लालवानी, आचल,सीमा मेश्राम, साक्षी लालवानी, वंशिका केसवानी इत्यादि आदि उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement