नागपुर: आवाजाही के लिए खुला काफी हाउस चौक
नागपुर: शंकरनगर चौक से लॉ कालेज के बीच यातायात व्यवस्था लड़खड़ाने के कारण ट्राफिक पुलिस ने यहां नया ट्राफिक पैटर्न शुरू किया था. इसके लिए वेस्ट हाईकोर्ट रोड पर स्थित कॉफी हाउस चौक पर बैरिकेडिंग कर झंडा चौक से गोकुलपेठ की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने यहां दोबारा व्यवस्था में बदलाव किया है. कॉफी हाउस चौक से बैरिकेड हटाकर आवाजाही वापस पहले जैसी कर दी गई है.
इससे व्यापारियों को काफी राहत पहुंची है और खुशी का माहौल है. इसके पहले की गई व्यवस्था से कुछ खास सुधार तो नहीं हुआ था, लेकिन नागरिकों को परेशानी हो रही थी. इसीलिए डीसीपी एस. चैतन्य ने ये बदलाव किए हैं. धरमपेठ परिसर में पार्किंग व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
नई व्यवस्था भी प्रायोगिक तौर पर की गई है और जरूरत पड़ने पर दोबारा बदलाव किया जा सकता है. लॉ कालेज चौक से कॉफी हाउस चौक के बीच सड़क की दोनों तरफ चारपहिया वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. दुपहिया वाहनों के लिए सिंगल लेन पार्किंग होगी.
इसके साथ ही लोटस बिल्डिंग के बगल के कैनल रोड पर किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नहीं किए जाएंगे. यहां से तिलकनगर मार्ग कैनल रोड पर पहले की तरह वाहन पार्क किए जा सकते हैं.
इस चौक पर पूर्व और पश्चिम की तरफ वाहनों की आवाजाही होगी, लेकिन रोड कटिंग नहीं होगी. कॉफी हाउस चौक से लक्ष्मीभवन चौक के बीच वाहनों की सिंगल लेन पार्किंग होगी. लक्ष्मीभवन चौक से रामनगर की ओर जाने वाली सड़क पर चौधरी लाइफ स्टाइल तक चारपहिया वाहनों की सिंगल लेन पार्किंग होगी. इसी मार्ग पर पिकअप वाहनों को भी पार्किंग दी गई है जबकि दूसरी तरफ दुपहिया वाहनों के लिए सिंगल लेन पार्किंग होगी.
जल्द लगाएं सूचना फलक
पुलिस ने यहां यातायात सुचारु रखने के लिए व्यवस्था में बदलाव कर दिया है. निश्चित ही इससे लोगों को फायदा भी होगा. छोटे-छोटे पैच में पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है. इसीलिए जरूरी है कि लोगों को इसकी सही जानकारी मिले और यातायात व्यवस्था दोबारा न बिगड़े.
यहां मनपा को तुरंत सूचना फलक लगाने होंगे. पार्किंग और नो-पार्किंग जोन पर फलक लगाने जरूरी है. अन्यथा लोगों को बेवजह पुलिस की कार्रवाई झेलनी पड़ेगी. यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि केवल निर्धारित की गई जगहों पर ही अपने वाहन पार्क करें.