Published On : Fri, Sep 20th, 2019

आचार संहिता का कड़ाई से हो पालन – विभागीय आयुक्त

Advertisement

नागपुर: आगामी विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्वक व अबाधित पूरी हो, इसके लिए जिला चुनाव अधिकारी और पुलिस यंत्रणा आचार संहिता का पालन कड़ाई से हो यह सुनिश्चित करें. उक्त निर्देश विभागीय आयुक्त संजीव कुमार ने अंतरराज्यीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक में नागपुर संभाग, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना राज्य के जिला व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी उपस्थित थे.

उन्होंने नक्सलवादग्रस्त जिलों में विशेष नियंत्रण का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि दूसरे राज्यों की सीमा से चुनाव के पूर्व शराब की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जाए. नकदी व शराब के अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन, पुलिस, कस्टम, फूड एंड ड्रग, रेलवे पुलिस की कड़ी नजर होनी चाहिए. चेकपोस्ट पर बैरिकेड लगाने व सीसीटीवी से नजर रखने की व्यवस्था का निर्देश भी उन्होंने दिया. चेकपोस्ट पर कम से कम 10 पुलिसकर्मी तैनात करने की बात भी उन्होंने कही.

एम्बुलेंस की भी करें जांच
कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध रूप से शराब व नकदी का परिवहन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एम्बुलेंस, कन्टेनर्स, एटीएम में रकम डालने वाले वाहनों से किया जाता है. ऐसे सभी वाहनों के साथ ही ढाबों, फार्म हाउसों की जांच का आदेश भी उन्होंने दिया. ऐसे अपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी का निर्देश भी दिया गया जो चुनाव के समय वातावरण खराब कर सकते हैं.

तड़ीपार अपराधियों पर नाके में ही नजर रखने को कहा गया ताकि वे प्रवेश न कर पाएं. बैठक में विशेष पुलिस महानिरीक्षक के.एम. प्रसन्न, गड़चिरोली उपमहानिरीक्षक महादेव तांबडे, जिलाधिकारी अश्विन मुदगल, गड़चिरोली जिलाधिकारी शेखर सिंह, गोंदिया जिलाधिकारी कादंबरी बलकवड़े, पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, गड़चिरोली पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवड़े, गोंदिया पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे, चंद्रपुर पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी, राजुरा सहायक जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर, उपायुक्त संजय धिवरे, तहसीलदार प्रताप वाघमारे, छत्तीसगढ़ से राजनांदगाव जिलाधिकारी जयप्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक कमलोचन, बिजापुर पुलिस अधीक्षक प्रकाश निकम, मध्यप्रदेश से छिंदवाड़ा के पुलिस महानिरीक्षक सुशांतकुमार सक्सेना, जिलाधिकारी श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार राय, बालाघाट अपर जिलाधिकारी शिवगोविंद मरकाम, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, तेलंगाना से आदिलाबाद के उपविभागीय अधिकारी सूर्यनारायणा, पुलिस अधीक्षक विष्णु वारियर, आसिफाबाद पुलिस अधीक्षक मल्ला रेड्डी उपस्थित थे.