Advertisement
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के अध्यक्ष-सह- प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार को कोल इंडिया की रांची स्थित अनुषंगी कम्पनी सीएमपीडीआईएल (CMPDIL) के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कोयला मंत्रालय द्वारा आज जारी यह आदेश 01 मई 2021 से अगले छह महीने या उस पद पर स्थाई नियुक्ति होने या अगले आदेश (जो भी पहले हो) तक प्रभावी होगा।
उल्लेखनीय है कि श्री मनोज कुमार 01 जनवरी 2021 से वेकोलि के सीएमडी का दायित्व संभाल रहे हैं. इसके पूर्व श्री कुमार वेकोलि के ही निदेशक (तकनीकी) थे.