Published On : Wed, Dec 7th, 2016

मुख्यमंत्री के हाथों ‘फाइट ओबेसिटी’ अभियान का उद्घाटन

Advertisement

health-centre-at-vidhan-bhavan-5
नागपुर:
जीवन शैली में बदलाव के कारण मोटापे का प्रमाण कई लोगों में बढ़ता जा रहा है। विशेष कर शहरों में इसकी समस्या अधिक बढ़ गई है। ऐसे में मोटापा बढ़ने से बीमारी भी बढ़ रही है। यह बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘फाइट ओबेसिटी’ अभियान के तहत विधान भवन परिसर में शुरू किए गए स्वास्थ्य जांच केंद्र के उद्घाटन अवसर पर कही। इस अवसर पर वैद्यकीय शिक्षणमंत्री गिरीष महाजन प्रमुखता से उपस्थित थे।

इस केंद्र का संचालन वैद्यकीय शिक्षा विभाग महाराष्ट्र राज्य व जे.टी. फाउंडेशन द्वारा किया गया है। इस केंद्र के शुरू होने के बाद यहां बड़ी संख्या में विधायकों और अधिकारियों ने अपने मोटापे की जांच की । इस केंद्र में व्यक्ति का ‘बीडीआई’ (बॉडी मास इंडेक्स) अर्थात शरीर का द्रव्यमान शूचकांक का आंकलन किया जाएगा। जिसमें शरीर की उंचाई के अनुरूप वजन की अनुपात कितना है और कितना होना चाहिए इसके प्रति व्यक्ति को सूचित किया जाएगा।

health-centre-at-vidhan-bhavan-4 health-centre-at-vidhan-bhavan-3 health-centre-at-vidhan-bhavan-2 health-centre-at-vidhan-bhavan-1